कोलंबिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी और पूर्व कप्तान फ्रेडी रिनकोन का गुरुवार सुबह निधन हो गया। सोमवार को कार हादसे का शिकार होने के बाद रिनकोन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। कोलंबिया के काली में उनकी कार सोमवार के दिन एक बस से टकरा गई थी। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। इसके तीन दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनकी उम्र 55 साल थी। रियल मैड्रिड के लिए खेलने वाले इस मिडफील्डर ने कोलंबिया के लिए 17 गोल किए थे और तीन विश्व कप में अपने देश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।