लखनऊ। मार्च के आखिरी हफ्ते से लेकर अभी तक गर्मी हर रोज बढ़ रही थी। यूपी के कई शहरों में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था लेकिन, तपिश में थोड़ी कमी देखने को मिली है। दिन में सूरज की तपिश थोड़ी कम रही। सूबे के कई शहरों में दिन में वैसी तपिश महसूस नहीं देखने को मिली जैसी पिछले हफ्ते से लगातार होती आ रही थी। प्रदेश में एक दो जिलों को छोड़ दें तो ज्यादातर जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली है। ये सिलसिला इस पूरे हफ्ते यानी रविवार तक थोड़ी राहत की उम्मीद की जा सकती है।
सोमवार को आगरा, कानपुर, झांसी और प्रयागराज में दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के उपर दर्ज किया गया था। लखनऊ वासियों को भी भीषण तपन से थोड़ी राहत मिली। दिन का अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह आगरा में 2 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 5 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 1 डिग्री सेल्सियस, और अलीगढ़ में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आयी है। मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक गुरुवार तक पूरे सूबे में तपिश से थोड़ी राहत मिलती रहेगी। हालांकि शुक्रवार से पश्चिमी यूपी के जिलों में फिर से तेज गर्मी शुरु हो जायेगी। फिर भी पूर्वी यूपी के जिलों को रविवार तक राहत मिलती रहेगी। मौसम विभाग ने फिलहाल यूपी में बारिश की किसी भी संभावना से इनकार किया है।
तापमान में कमी से इस हफ्ते गर्मी में हल्की राहत की उम्मीद
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय