भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम
भोपाल। भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के जन्मदिन पर गुरुवार 14 अप्रैल को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे ।कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रारंभ होगा।
समारोह मे विभिन्न शहरों से आए समाजसेवी , अनुयायी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम की तैयारी की बुधवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने समीक्षा की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया । इस संबंध से सभी जिला अधिकारियो को दायित्व दिए गए है।
बाबा साहेब अंबेडकर जन्म महोत्सव में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा,मंत्री सुश्री मीना सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर, विधायक रामेश्वर शर्माऔर विष्णु खत्री आदि भी सम्मिलित होंगे।