खरगोन/इन्दौर । इन्दौर संभाग के खरगोन में हुई घटना में घायल शिवम का उपचार इन्दौर में कराया जा रहा है। उपचाररत शिवम अब स्वस्थ हो रहा है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज खरगोन में बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार 16 वर्षीय शिवम के इलाज पर पूरी नज़र रखी जा रही है। उसके इलाज में आए सम्पूर्ण व्यय का भुगतान शासन द्वारा किए जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं।
ज्ञात रहे कि खरगोन में हाल में हुई हिंसा की घटना में शिवम के सिर पर गंभीर रूप से चोट लग गई थी। स्थिति में सुधार होते ही खरगोन में कर्फ्यू में क्रमिक रूप से ढील दी जाएगी। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार गुप्ता लगातार खरगोन में कैंप किए हुए हैं। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने आज सायंकाल खरगोन में बताया कि खरगोन में स्थिति में निरंतर सुधार दिखाई दे रहा है। ऐसे में कल कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।
खरगोन घटना में घायल 'शिवम' के इलाज का खर्च उठायेगा शासन
आपके विचार
पाठको की राय