सोनम कपूर के घर से 2.4 करोड़ की चोरी होने का मामला हाल ही में सामने आया था। जिसके लिए उनकी सास ने शिकायत दर्ज कराई थी। अब दिल्ली पुलिस ने चोरी के मामले में सोनम कपूर के घर काम करने वाली एक नर्स और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें 11 फरवरी को दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित घर से 2.4 करोड़ की ज्वेलरी और कैश चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एक सीनीयर पुलिस ऑफिसर ने बताया, "दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नई दिल्ली जिले की स्पेशल स्टाफ ब्रांच की टीम के साथ मंगलवार रात सरिता विहार में छापेमारी की। उन्होंने विल्सन और उनके पति, दोनों को पकड़ लिया है।" हालांकि, अभी तक चोरी की गई ज्वैलरी और केश बरामद नहीं किए गए हैं। अपर्णा रूथ विल्सन एक्ट्रेस की सास की देखभाल करती हैं, और विल्सन के पति नरेश कुमार सागर शकरपुर में एक प्राइवेट फर्म में एकाउंटेंट हैं।