बिहार में कब्र से लाशें गायब होनी की खबर सामने आई है। अररिया जिले से एक हैरत करने वाली खबर सामने आई है। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विस्टोरिया पंचायत वार्ड संख्या 16 महादलित टोला में रविवार से ही भय एवं दहशत का माहौल बना हुआ है। दो से ढाई माह पूर्व दफनाए गए तीन शव को कब्रिस्तान से निकाल कर गायब कर दिया गया है। जिससे लोग तरह तरह की बातें करने लगे हैं।
बताया जाता है कि दो माह पूर्व परमेश्वरी ऋषिदेव की मृत्यु हो गई थी। जिसे स्वजनों व ग्रामीणों के सहयोग से फरयानी नदी के पुल के समीप कब्रिस्तान में ले जाकर दफना दिया गया था। इसी तरह ढाई माह पूर्व विद्यानंद ऋषिदेव व भज्जू ऋषिदेव की मृत्य के उपरांत कब्रिस्तान में लाकर दफनाया गया था। लेकिन शनिवार को ग्रामीणों ने देखा कि गांव के ही विलक्षण ऋषिदेव तीनों शव को कब्र से निकाल कर कंकाल को कहीं गायब कर दिया और विलक्षण ऋषिदेव फरार हो गया है।