मुंबई: एमएनएस (MNS) नेता राज ठाकरे (Raj Thackeray) हमेशा बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखते हैं. बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र (Maharashtra) की सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. महाराष्ट्र सरकार के सूत्रों के मुताबिक राज ठाकरे पर आर्म्स एक्ट (Arms Act) के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.
लहराई थी तलवार
दरअसल राज ठाकरे ने मंगलवार को एक जनसभा के दौरान तलवार लहराई थी. आपको बता दें कि इससे पहले मोहित कंबोज, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख, वर्षा गायकवाड़ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है.
राज्य सरकार को दिया था अल्टीमेटम
बता दें कि राज ठाकरे ने राज्य सरकार से 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहा है. ठाकरे ने एमएनएस (MNS) समर्थकों की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए, तो उनकी पार्टी के सभी कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाना शुरू कर देंगे.
राज ठाकरे ने मंगलवार की रैली में कहा, 'अगर राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की और सभी लाउडस्पीकरों को नहीं हटाया, तो फिर उन्हें या उनकी पार्टी को आगे की कार्रवाई के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए'.
बता दें कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर की तेज आवाज को लेकर राज ठाकरे, लगातार उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाली सरकार पर हमलावर हैं. राज ठाकरे हिंदुत्व के मुद्दे पर भी शिवसेना (Shiv Sena) को निशाने पर ले रहे हैं.
कोई हमें हिंदुत्व पर ज्ञान न दे: शिवसेना
इस बीच राज्य सभा सांसद और शिव सेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने कहा है कि किसी को भी हिंदुत्व के मामले में हमें ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. हिंदुत्व शिवसेना के खून में है, यह शिवसेना के रगों में बहता है. जब-जब हिंदुत्व पर हमला हुआ है तब बीजेपी सामने नहीं थी बल्कि हम थे.