भोपाल। प्रदेश में पांच हजार 204 पटवारी की भर्ती होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में राजस्व विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इस वर्ष तीन हजार पदों के लिए भर्ती होगी। वहीं, आइटीआइ के अतिथि प्रवक्ताओं को अब दस की जगह 14 हजार रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रदेश में राजस्व प्रशासन के कामों में जिस तरह से वृद्धि हो रही है, उसे देखते हुए पटवारी के नए पदों की आवश्यकता थी। कैबिनेट ने पांच हजार 204 पदों के सृजन की अनुमति दी है। वित्त विभाग की आपत्ति थी, इसलिए पहले तीन हजार पद भरे जाएंगे। पहली बार नगरीय निकायों मंे पचास हजार की जनसंख्या पर एक सेक्टर का निर्माण किया जाएगा।
प्रत्येक सेक्टर में एक नगर सर्वेक्षक (वरिष्ठ पटवारी) की नियुक्ति होगी। एक अन्य निर्णय में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आइटीआइ) में प्रशिक्षण अधिकारियों के स्वीकृत पदों में से रिक्त पदों के विरुद्ध 11 माह के लिए अतिथि प्रवक्ता की नियुक्ति की जाएगी। इन्हें एक माह में अधिकतम 14 हजार रुपयेे मानदेय दिया जाएगा। यह अभी 10 हजार रुपये प्रतिमाह है।