आईपीएल 2022 का 22वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। चार में से तीन मैच जीत चुकी आरसीबी की टीम चौथा मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने की कोशिश करेगी। वहीं चेन्नई की टीम सीजन की पहली जीत की तलाश में उतरेगी। चेन्नई अब तक कई युवा खिलाड़ियों को आजमा चुकी है, लेकिन कोई उनके लिए कमाल नहीं कर पाया है। वहीं आरसीबी के लिए अनुज रावत और आकाशदीप ने अच्छी गेंदबाजी की है। शाहबाज ने भी कार्तिक के साथ मिलकर बैंगलोर को मैच जिताया था।
इस मैच में आरसीबी अपने प्रमुख तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के बिना खेलेगी। उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है। वहीं चेन्नई की टीम स्पिनर महीष तीक्षणा की जगह किसी तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है।
संतुलित दिख रही है आरसीबी की टीम