इंदौर। इंदौर से दुबई के लिए शहर की एकमात्र अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट अगले दो महीनों के लिए बंद कर दी गई है। एयर इंडिया ने यह निर्णय लिया है। एयरलाइन्स के अधिकारियों का कहना है कि 4 मई से 27 जून तक ऑपरेशनल कारणों के चलते इंदौर से दुबई की इस फ्लाइट के बंद किया गया है। गौरतलब है कि इंदौर से चलने वाली इस एकमात्र अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को अच्छा प्रतिसाद मिलता है। कोरोना लहर के बाद अब इसमें यात्रियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो गई है। एयरलाइंस के इस निर्णय से यहां से दुबई जाने वाले यात्रियों को निराशा होगी।
इंदौर से दुबई आने जाने वाली सीधी उड़ान दो महीने के लिए बंद
आपके विचार
पाठको की राय