हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब सरकार ने नए नियम लागू कर दिए हैं। इस नियम की वजह से राजस्थान के 150 लोगों को हज यात्रा नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं जो पुरुष इस नियम के दायरे में आ रहे हैं उनकी महिला साथी का भी आवेदन रद्द किया जा रहा है। सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रा को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है उसके तहत अब 65 से ज्यादा उम्र के लोग हज यात्रा नहीं कर सकेंगे। ऐसे में हज जाने के लिए आवेदन कर चुके प्रदेश के करीब 150 लोग यात्रा पर नहीं जा सकेंगे। इससे पहले 75 साल तक के लोगों को यात्रा की अनुमति थी।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आवेदन प्रक्रिया फिर शुरू कर दी है, जो 22 अप्रैल तक चलेगी। जबकि अगस्त में प्रस्तावित यात्रा के लिए कमेटी ने 15 फरवरी को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी थी। इस दौरान प्रदेश से 2900 लोगों ने हज यात्रा के लिए आवेदन किया था। नए नियम के अनुसार उन महिला यात्रियों का हज आवेदन भी रद्द कर दिया जाएगा, जिनका साथी 30 अप्रैल 2022 को 65 वर्ष की आयु से ज्यादा उम्र का होगी। हालांकि अभी हज के लिए कोटा तय होना बाकी हैं। तय कोटे के आधार पर ही लॉटरी निकाली जाएगी। लॉटरी, जुलाई के पहले सप्ताह में निकाली जा सकती है।
इस बार हज के लिए 21 की जगह 10 इम्बार्केशन पॉइंट्स तय किए गए हैं। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और श्रीनगर शामिल हैं। दिल्ली इम्बार्केशन पॉइंट से राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोग यात्रा पर जा सकेंगे। 15 फरवरी को बंद की गई आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर खोली गई है जिसकी अंतिम तारीख 22 अप्रैल है। इससे पहले कमेटी ने आवेदन की मियाद 31 जनवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी की थी। इसके साथ ही सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय ने भी निर्देश जारी किए हैं कि सभी यात्रियों को स्वास्थ्य निर्देशों की पालन करना होगा। साथ ही यात्रियों को कोरोना वैक्सीन और 72 घंटे पहले की कोरोना जांच के नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी।