केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष को संकल्प वर्ष के तौर पर मनाने का निर्णय किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दी गई सलाह का भी जिक्र किया और कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आग्रह किया है कि व्यापक जनभागीदारी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाए। राष्ट्रगान, रंगोली बनाने, स्वतंत्रता संग्राम पर शोध और संकलन का कार्यक्रम हो, मेरा गांव-मेरी धरोहर पर कार्यक्रम हो। देश से आग्रह किया है कि व्यापक जनभागीदारी के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जाए।'
अमित शाह : व्यापक जनभागीदारी से मनाएंगे आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष
आपके विचार
पाठको की राय