धौलपुर के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने डीजीपी एमएल लाठर पर सीधा हमला बोला है। सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक मलिंगा ने डीजीपी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। विधायक ने कहा कि डीजीपी उनसे व्यक्तिगत दुश्मनी रखते हैं। मलिंगा ने आरोप लगाया कि मेरे खिलाफ चुनाव लड़ने वाले भाजपा प्रत्याशी जसंवत गुर्जर ने 1996 में डीजीपी एमएल लाठर को उपहार के तौर पर कार भेंट की थी। हालांकि, डीजीपी एमएल लाठर ने कहा कि गिरफ्तारी के डर की वजह से विधायक मलिंगा उन पर आरोप लगा रहे हैं। अपराध किया है तो कानून अपना काम करेगा।

उल्लेखनी है कि 31 मार्च को धौलपुर के बिजली कार्यालय में AEN और JEN के साथ मारपीट मामले में सुर्खियों में आए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि डीजीपी एमएल लाठर के ससुर जसवंत गुर्जर के बिजनेस पार्टनर रहे हैं। इसलिए संबंध निभाने के लिए मुझे मामले में बेवजह फंसाया जा रहा है। प्रेस वार्ता में मलिंगा ने कहा कि मुझे डीजीपी के कहने पर फंसाया जा रहा है। डीजपी कितने दिन पद रहेंगे। अगर मेरे खिलाफ सही जांच नहीं करवाई गई तो अदालत का सहारा लूंगा। मेरे साथ भगवान है। भगवान मेरे साथ न्याय करेगा। मलिंगा ने कहा कि बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट करना गलत है, लेकिन बिजली कर्मचारियों को व्यवहार को भी देखना चाहिए। जिस कर्माचारी के साथ मारपीट की गई थी उसने  ग्रामीणों को परेशान कर रखा था। वीसीआर के नाम पर लूट मचा रखी थी। जनता से रुपये वसूल रहा था। बिजली कार्यालय में घुसकर दो अधिकारियों के साथ मारपीट के मामले में विधायक मलिंगा और उनके समर्थकों पर केस दर्ज है। विधायक की किसी भी समय गिरफ्तारी हो सकती है।