मथुरा के कस्बा राया के कटरा बाजार में सोमवार की रात शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख आसपास अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
राया के कटरा बाजार में गांव कोयल निवासी संजू शर्मा की तीन मंजिला मकान में काकू रेडीमेड के नाम से कपड़े की दुकान है। रात के समय में अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग पहले पहली मंजिल पर लगी। इसके बाद आग की लपटें दोनों मंजिलों में फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थोड़ी देर बाद दमकल आ गई।
शॉर्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
आपके विचार
पाठको की राय