टीवी इंडस्ट्री से इन दिनों कई खुशखबरी आ रही हैं। हाल ही में कॉमेडियन भारती सिंह-हर्ष लिम्बाचिया ने अपने घर पर बेबी बॉय का स्वागत किया तो वही टेलीविजन के राम और सीता उर्फ देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने। इन दोनों कपल्स के बाद अब छोटी सरदारनी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर और रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में थंगाबली की भूमिका निभाने वाले एक्टर निकितन धीर जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कृतिका सेंगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति निकितन के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है।
पुनर्विवाह एक्ट्रेस कृतिका सेंगर ने पति निकितन धीर के साथ हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में कृतिका स्टूल पर बैठी हैं और उनके पति निकितन धीर बड़े ही प्यार से उनके बेबी बंप पर हाथ रखते हुए उनके माथे पर किस कर रहे हैं तो वही दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है और तस्वीर में इन दोनों का रोमांटिक अंदाज सभी का दिल जीत रहा है। इस तस्वीर में दोनों ब्लैक रंग के आउटफिट में काफी प्यारे लग रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कृतिका ने कैप्शन में लिखा, 'खुशियां जल्द ही आ रही हैं'।