दुर्ग । बिहान की महिला समूह को स्वयं के द्वारा तैयार किए उत्पाद को बेचने के लिए जिला प्रशासन ने बाजार उपलब्ध कराया है। जनपद पंचायत परिसर में सोमवार को जिले का पहली सी मार्ट आरंभ हो गया। यहां 84 समूहों द्वारा तैयार की गई 54 प्रकार की विविध सामग्री विक्रय के लिए रखा गया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सी मार्ट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अपने देश में लोग सबसे ज्यादा भरोसा घर की बनी हुई चीजों का करते हैं। इसमें गुणवत्ता का भरोसा होता है। ग्राहकों को भी सही दाम पर चीजें मिलती हैं और विक्रेताओं को भी अच्छा मुनाफा होता है। हमारी महिलाएं गुणवत्तायुक्त चीजें तैयार तो कर रही थीं लेकिन बाजार तक इनकी सीधी पहुँच नहीं थी।दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने कहा कि महिला समूह के उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराने सरकार का प्रयास लंबे समय से जारी था।
जनपद पंचायत दुर्ग में खुला जिले का पहला सी मार्ट
आपके विचार
पाठको की राय