बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'द कन्फेशन' में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है। जिसे अनंत नारायण महादेवन ने डायरेक्ट किया है। टीजर रिलीज के बाद से ही लोगों में फिल्म को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। नाना इस फिल्म से #MeToo मामले के बाद चार साल बाद कमबैक करेंगे। टीजर में नाना की एक एडिट्ड इमेज को कोर्डरूम में दिखाया गया है और पीछे से वॉइस-ओवर चल रहा है। नाना को हिंदी में यह कहते हुए सुना जा सकता है, "मैंने सच का चेहरा पहले ही देख लिया है, यहाँ तक कि मैंने उसकी आवाज भी सुनी है। हां, मैं सच जानता हूं लेकिन इसे स्वीकार नहीं कर सकता। मैं इसके लिए अपनी जान देने को तैयार हूं।" इस दिलचस्प वॉइस-ओवर ने सभी को फिल्म की कहानी के बारे में उत्सुक कर दिया है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि नाना को इस फिल्म में कैसे पेश किया जाता है, खासकर अपने पूरे करियर में इतने विस्तृत किरदार निभाने के बाद।
नाना पाटेकर चार साल बाद करेंगे 'द कन्फेशन' से कमबैक
आपके विचार
पाठको की राय