जयपुर । आयुष मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आयुष चिकित्सा पद्धतियों के संवर्धन के प्रति बेहद गंभीर है। उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के क्षेत्र में शोध करने और विश्वास के साथ इसे अपनाने व जागरूकता पर जोर दिया।
उन्होंने इस अवसर पर होम्योपैथिक चिकित्सकों से इस पद्धति के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया और इसके विकास के लिए कृत संकल्प होने के लिए प्रेरित किया। आयुष मंत्री ने कहा कि होम्योपैथी पद्धति को जन मानस तक पहुँचाने के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक एवं स्नातक , पंचायत स्तर तक इस पद्धति को पहुँचाने हेतु कार्य करें। उन्होंने होम्योपैथी के विकास के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ रिसर्च योजना बनाकर कार्य किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारियाँ आमजन तक पहुँचाने के लिए होम्योपैथिक चिकित्सक अपना योगदान दें। गर्ग ने होम्योपैथी चिकित्सा के साथ योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के तरीकों एवं पथ्य-अपथ्य के साथ सम्पूर्ण उपचार किये जाने पर जोर दिया ताकि रोग का जड़ से इलाज किया जा सके।
सरकार आयुष चिकित्सा पद्धतियों के संवर्धन के प्रति गंभीर-गर्ग
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय