रायपुर : दिलीप षडंगी के छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमे दर्शकराम वनगमन पर्यटन परिपथ शिवरीनारायण के तीसरे और आखिरी दिन दिलीप षडंगी ने छत्तीसगढ़ी गीतों से कार्यक्रम स्थल में समां बांध दिया. रामनवमीं के अवसर पर मां दुर्गा के भक्ति भरे छत्तीसगढ़ी गीतों को गाकर दिलीप षड़ंगी ने दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया. कोरी कोरी नरियर चढ़े और झूपत झूपत आबे देवी मोरे अंगना जैसे देवी गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं चंदवा बैगा जैसे गीतों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को हंसने पर भी मजबूर किया. दिलीप षड़ंगी छत्तीसगढ़ के जाने माने कलाकार हैं जिनकी प्रसिद्घि पूरे देश और विदेशों में भी है. शिवरीनारायण में दिलीप षड़ंगी अपनी पूरी टीम के साथ प्रस्तुति दे रहे थे जिसमें उनके गायन के साथ ही सह कलाकार मंच पर नृत्य भी कर रहे थे.
दिलीप षडंगी के छत्तीसगढ़ी गीतों पर झूमे दर्शक
आपके विचार
पाठको की राय