दमोह : दमोह में एक महिला ने दो बेटियों के साथ खुद को आग लगाकर जान दे दी। घटना में महिला और उसकी एक साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरी बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला का नाम नीतू सिंह बताया जा रहा है। महिला ने जिस दौरान घटना को अंजाम दिया। उस दौरान पति और सास-ससुर बाहर गए हुए थे। खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।