छिंदवाड़ा : रामनवमी जुलूस (Ram Navami procession in Chhindwara) के दौरान एमपी के छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा हुआ है। जुलूस के दौरान एक डीजे गाड़ी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई है। इसकी वजह से बड़ा हादसा (accident during Ram Navami procession)हुआ है। करंट लगने की वजह से पांच लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाईटेंशन तार की चपेट में गाड़ी के आते ही वहां अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई है। इसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। हादसे के तुरंत बाद पावर कट किया गया है।जानकारी के अनुसार हिंदू उत्सव समिति छिंदवाड़ा ने रामनवमी जुलूस का भव्य आयोजन किया था। इसी दौरान चार फाटक क्षेत्र में एक डीजे की गाड़ी में लड़का हाथ में झंडा लिए उपर खड़ा था। हाथ में लोहे का पाइप था और झंडा हाइटेंशन लाइन से टकरा गया है। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।जुलूस के साथ चल रहे एक व्यक्ति ने बताया कि रामनवमी का झंडा बिजली तार से टकरा गया। इसी वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं, घायल लोगों का हाल जानने के लिए अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू समिति के लोगों की भीड़ है। घायल कार्यकर्ताओं के परिजन भी वहां पहुंच गए हैं। वहीं, प्रशासन भीड़ भाड़ वाले इलाकों से गुजरने वाली जुलूस अब विशेष नजर रख रही है। गौरतलब है कि रामनवमी जुलूस के दौरान हर साल एमपी में ऐसे मामले देखने को सामने आते हैं।
छिंदवाड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में डीजे गाड़ी, पांच झुलसे
आपके विचार
पाठको की राय