बिलासपुर । लोकसभा चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के चुनाव खर्च को लेकर दाखिल याचिका को रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने चीफ जस्टिस यतींद्र सिंह व जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की युगलपीठ में प्रस्तुत किया है। सोमवार को नंबर नहीं आने पर सुनवाई आगे बढ़ा दी गई है। याचिका पर इसी सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।
लोकसभा चुनाव 2014 में श्री मोदी और श्रीमती गांधी व राहुल गांधी ने देशभर में चुनाव प्रचार किया था।
जशपुर निवासी एबी मिंज ने तीनों नेताओं के कार्यक्रम, मंच सज्जा, स्वागत, आने-जाने का व्यय समेत सभी खर्च को चुनाव व्यय में जो़डने की मांग की है। इसके साथ ही तय सीमा से अधिक व्यय करने पर इनके निर्वाचन को शून्य घोषित करने की मांग की गई है। याचिका को पिछले सप्ताह सुनवाई के लिए जस्टिस एमएम श्रीवास्तव के कोर्ट में रखा गया था। उन्होंने मामले को जनहित का मुद्दा करार देते हुए सुनवाई करने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने रजिस्ट्रर जनरल को प्रकरण जनहित याचिका के रूप में बड़ी बेंच में सुनवाई के लिए रखने के निर्देश दिए थे। रजिस्टार ने सोमवार को चीफ जस्टिस यतींद्र सिंह और जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की युगलपीठ में मामले को सुनवाई के लिए रखा।
मोदी और सोनिया के खिलाफ युगलपीठ में होगी सुनवाई
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय