जयपुर। राजस्थान के जयपुर में हो रही 9 राज्यों की रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को लेकर बहस हो गई। इस बात पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजनीति छोड़ने तक की चुनौती दे डाली। शेखावत और जोशी के बीच तीखी नोकझोक देखने को मिली। जयपुर में जलजीवन मिशन पर 9 राज्यों की रीजनल कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी। इस में गजेंद्र सिंह शेखावत मौजूद थे। इसी दौरान राजस्थान के जलदाय मंत्री महेश जोशी ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) के मुद्दे को लेकर बोलना शुरू किया। जोशी ने राजस्थान ईस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की। इसके साथ ही जोशी ने कहा कि इस योजना के तहत राजस्थान के 13 जिलों को लाभ मिलेगा। इन जिलों में भूजल की श्रेणी अतिदोहित श्रेणी होने के कारण यहां पीने के पानी की अन्य कोई व्यस्था नहीं है। ऐसे में इन जिलों के लिए ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना वरदान साबित होगी। जोशी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने दो बार इस्टर्न कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का वादा कर चुके हैं।
बस इतनी बात सुनकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बीच में ही टोकते हुए बोलने लगे। शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जयपुर और अजमेर की मीटिंग में इस बारे में कोई चर्चा नहीं की है। साथ ही जयपुर मीटिंग के बारे में उन्होंने केवल प्रस्ताव प्राप्त होने का जिक्र किया था। इतना ही नहीं शेखावत ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए यहां तक कह डाला कि यदि अजमेर के दौरे के दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के मामले में एक शब्द भी कहा हो तो मैं अपनी राजनीति छोड़ दूंगा। अगर ऐसा नहीं है तो फिर आप और आपके मुख्यमंत्री को राजनीति छोड़ देनी चाहिए। शेखावत ने कहा कि आप पहले पीएम मोदी का अजमेर वाला भाषण सुन लें। बार-बार पीएम के बयानों को गलत तरीके से पेश न करें। सीएम गहलोत भी भाजपा को इस प्रोजेक्ट को लेकर घेर चुके हैं। विधानसभा बजट सत्र के दौरान 23 मार्च को सीएम अशोक गहलोत ने कहा था कि ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने के लिए पीएम मोदी से मिलने के लिए भी तैयार हैं। सीएम गहलोत ने यहां तक कहा था कि इस परियोजना को लेकर भाजपा के सांसदों को मेरे साथ दिल्ली चलना चाहिए और इसे राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने की मांग करनी चाहिए। गहलोत ने कहा था कि भाजपा के नेता अमित शाह और नरेंद्र मोदी से डरते हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महेश जोशी को सुनाई खरी-खरी
आपके विचार
पाठको की राय