तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू और पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-10, 21-16 से हराकर उन पर 17वीं जीत दर्ज की। वहीं श्रीकांत ने पूर्व विश्व नंबर एक कोरियाई शटलर सोंग वान हो को तीन गेमों के संघर्ष में 21-12, 18-21, 21-12 से पराजित किया।
सिंधू सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मेजबान देश की एन सी यंग से भिड़ेंगे, जिन्होंने जापान की सायना कावाकामी को 21-14, 21-7 से पराजित किया। सिंधू ने बुसानन पर सिर्फ 43 मिनट में जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने थाई शटलर को स्विस ओपन के फाइनल में पराजित किया था। हालांकि बुसानन ने पहले गेम में 5-2 की बढ़त हासिल की, लेकिन इसके बाद शो पूरी तरह सिंधू का रहा। उन्होंने 11-7 की बढ़त पर लगातार आठ अंक लेकर पहले गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी सिंधू ने अच्छी शुरुआत कर 8-2 की बढ़त बनाई और आसानी से मैच जीत लिया।
बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एन सीयंग के खिलाफ खेलेंगी पीवी सिंधू
आपके विचार
पाठको की राय