बेरूत: इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह ने एक ऑडियो संदेश जारी किया है जिसमें कथित तौर पर उसके नेता अबू बक्र अल-बगदादी की आवाज है। पिछले कई महीनों से उसे सुना या देखा नहीं गया है।
इस ऑडियो संदेश को समूह की वेबसाइट पर जारी किया गया है जिसमें बगदादी जैसी आवाज में सभी मुसलमानों से उसके साथ लड़ाई में शामिल होने का आग्रह किया गया है। अभी इस बात की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह आवाज बगदादी की है या नहीं।