डिंडौरी। 22 वर्षीय युवती के अपहरण के आरोपित का मकान प्रशासन द्वारा जेसीबी से ढहा दिया गया। संबंधित आरोपित युवक की गिरफ्तारी के साथ युवती को परिजनों के सुपुर्द करने की मांग को लेकर हिंदूवादी संगठन द्वारा जिला बंद का आह्वान आज शुक्रवार को किया गया था। सुबह से ही जिले भर के सभी मुख्य बाजार बंद है। प्रशासन द्वारा शुक्रवार की सुबह शाहपुर स्थित आरोपित की मकान को ढहया गया है। कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि प्रशासन द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
डिंडौरी में अपहरण के आरोपित का मकान प्रशासन ने गिराया
आपके विचार
पाठको की राय