रायपुर । छत्तीसगढ़ प्रदेश में इन दिनों भारी गर्मी के साथ ही मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ है। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा का संगम मध्य छत्तीसगढ़ में बना हुआ है। इसके चलते ही दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के अधिकतम तापमान में गिरावट भी आई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी। उमस में और बढ़ोतरी होगी।
गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर का मौसम शुष्क रहा। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा भी हुई, लेकिन उससे गर्मी से राहत नहीं मिली। दोपहर की चिलचिलाती धूप से लोग परेश्ाान हो गए हंै और दोपहर के वक्त सड़कों पर भी सन्नााटा पसरने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।