भोपाल । 21 अगस्त को होने जा रहे विजयराघवगढ़, बहोरीबंद और आगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में प्रदेश कांग्रेस को प्रशासन से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं है। प्रशासन कांग्रेस की ओर से की जा रही शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल रहा है। मंत्री और नेता खुली गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। ये आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने सोमवार को चुनाव आयोग से तीनों जगह विशेष पर्यवेक्षक तैनात करने की मांग की है।

यादव का कहना है कि सत्ता का खुलकर दुरपयोग हो रहा है। मतदाताओं को प्रलोभन और उपहार दिए जा रहे हैं। इनकी शिकायतें चुनाव आयोग से की गई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को बहोरीबंद के आदिवासी बहुल गांव रेपुरा में मुन्ना कोल, छोटे कोल और कल्लू कोल के साथ मारपीट तक की गई पर शिकायत तक दर्ज नहीं की जा रही है। जबकि, कांग्रेस के प्रत्याशी सौरभ सिंह के खिलाफ अपहरण का प्रकरण दर्ज कर लिया गया।