देहरादून । उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और पारा लगातार चढ़ता जा रहा है। फिलहाल बारिश के आसार भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में गर्मी अभी और परीक्षा ले सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मार्च सूखा बीतने के बाद अप्रैल में भी बारिश का इंतजार बरकरार है। मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक में चिलचिलाती धूप पसीने छुड़ा रही है। अधिकतम पारे में उछाल के चलते दिन में भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अरब सागर से उठने वाला पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बेहद धीमी है। ऐसे में उत्तराखंड में फिलहाल बारिश के आसार कम हैं। अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में और वृद्धि हो सकती है। पहाड़ों में दोपहर बाद मध्यम हवाएं चलने की संभावना है।
गंगोत्री से गोमुख तपोवन ट्रैक पर गया पहला पर्यटक दल लौट आया है। इस दल में छह पर्यटक और एक गाइड व सात पोर्टर शामिल थे। गोमुख तपोवन में जाने वाला यह दल सीजन का पहला पर्यटक दल है। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट 1 अप्रैल को खुले, जिसके बाद माउंट हाई विंड ट्रैकिंग एंड माउंटेनरिंग के नेतृत्व में यह दल 3 अप्रैल को गंगोत्री गोमुख तपोवन के लिए रवाना हुआ। माउंट हाई विंड ट्रैकिंग एंड माउंटेनरिंग के संचालक जयेंद्र राणा का कहना है कि इस सीजन का यह पहला दल है जो गंगोत्री-गोमुख तपोवन की ट्रैकिंग करके लौटा है। इस दल के साथ गाइड प्रदीप राणा व प्रशिक्षित पोर्टर भेजे गए थे। टीम के पास पूरे संसाधन थे। पहले दिन यह दल भोजवासा तक गए। जबकि दूसरे दिन गोमुख तपोवन पहुंचा। तपोवन में सैर करके यह दल 6 अप्रैल को लौट आया है। गोमुख तपोवन की सैर करके लौटे पर्यटक काफी खुश हुए हैं।
उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम बना रहेगा शुष्क, बढ़ सकता है तापमान
आपके विचार
पाठको की राय