भोपाल । अगले महीने मई से मध्य क्षेत्र बिजली के अधिकारी-कर्मचारियों को बढा हुआ वेतन मिलेगा। 100 से ज्यादा अधिकारी- कर्मचारियों को उच्च वेतनमान की सौगात मिली है। इन्हें अप्रैल का वेतन पांच हजार रुपये से 12 हजार रुपये तक बढ़कर मई माह में मिलेगा। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने सोमवार इसके आदेश कर दिए हैं। जिन्हें इसका लाभ मिलेगा, उनमें भोपाल शहर के 30 अधिकारी, कर्मचारी शामिल हैं। दूसरी तरफ अधिकारी, कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। यह न्यूनतम 1000 रुपये से 15 हजार रुपये तक होगी, जो केवल एक बार मिलेगी। यह अच्छा काम करने वाले 1000 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों को दी जाएगी। भोपाल शहर में ऐसे 200 से अधिक अधिकारी, कर्मचारी हैं। इसके भी आदेश हो गए हैं। बिजली कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य क्षेत्र में 38 संभाग है इनमें से 20 संभागों को प्रोत्साहन राशि दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। यह जुलाई, अगस्त, सितंबर 2021 की प्रोत्साहन राशि है। यह राशि उन बिजली संभागों को दी जाती है जो कुल खपत हुई बिजली के बदले अधिक से अधिक राजस्व एकत्रित करते हैं। इस प्रोत्साहन राशि में से 60 फीसद कर्मचारियों को दी जाती है क्योंकि उनकी मेहनत अधिक होती है और 40 फीसद में से अधिकारियों को मिलती है। मध्य क्षेत्र बिजली कंपनी ने उच्च वेतनमान के लिए नौ वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों से आवेदन मंगवाए थे, जिसमें 500 से अधिक आवदेन मिले थे। इनमें से 100 आवेदन जांच में योग्य पाए गए। मध्य क्षेत्र के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने इन्हें उच्च वेतनमान देने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। उच्च वेतनमान में अधिकारी, कर्मचारियों के पद नहीं बदले जाते हैं। केवल वेतनमान में बढ़ोतरी होती है जो न्यूनतम 5 हजार रुपये से 12 हजार रुपये तक हुई है। यह बढ़ोतरी संवर्गवार है। यह फायदा जूनियर इंजीनियर, कनिष्ठ इंजीनियर, डिविजनल इंजीनियर, लाइनमैन, एलडीसी, यूडीसी, लाइन अटेंडर को मिलेगा है। पूरी सेवा अवधि में तीन बार उच्च वेतनमान मिलता है। यह तब मिलता जब पदोन्नति के प्रकरण अटके हुए होते हैं।
मई से बिजली अधिकारी-कर्मचारियों को मिलेगा बढा हुआ वेतन
आपके विचार
पाठको की राय