मुंबई । कोरोना वायरस के नए XE वैरिएंट को लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कहना है कि, स्वास्थ्य विभाग 'XE' संस्करण पर किसी भी पुष्टि पर नहीं पहुंचा है क्योंकि अभी तक कोई NIB रिपोर्ट नहीं है। स्वाXस्य्ण मंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।" स्वा स्य्स् मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अब तक मिली जानकारी के अनुसार कोविड का 'XE' वेरिएंट ओमिक्रोन वेरिएंट की तुलना में 10% अधिक संक्रामक है जो फ्लू की तरह है। मुंबई में कोरोना संक्रमण के नए XE वैरिएंट को लेकर देश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने स्पष्ट कह दिया है कि मौजूदा सबूत नए संस्करण की उपस्थिति की पुष्टि नहीं करते। उनका विश्लेषण INSACOG के जीनोमिक विशेषज्ञों द्वारा किया गया था। उन्होंने अनुमान लगाया कि इस प्रकार की जीनोमिक संरचना XE वैरिएंट की जीनोमिक संरचना से मेल नहीं खाती है।