लॉस एंजिलिस: रैपर फ्रेंच मोंटाना ने रियलिटी टीवी स्टार कोल कारदाशियां की तारीफ करते हुए उन्हें एक ‘‘बेहद खूबसूरत इंसान’’ बताया है हालांकि उन्होंने दोनों के बीच मेलजोल की अफवाहों पर चुप्पी बनाए रखी। कोल कारदाशियां के साथ उनके रिश्ते बनते बिगड़ते रहे हैं। मार्च में इस जोड़े को एक साथ देखे जाने की अफवाह थी। दोनों को मियामी में एक साथ छुट्टियां बिताते देखा गया था।
रैपर (30) के ‘‘कीपिंग विद द कारदाशियंस’’ की स्टार के साथ रिश्ते एक साल से मधुर नहीं रहे हैं लेकिन इसके बावजूद वह कोल की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने कहा, ‘‘वह बहुत खूबसूरत हैं हालांकि मैं अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना चाहता हूं और मैं अपने विवेक के अनुसार काम करता हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या वह उनके किसी और वीडियो में नजर आएंगी, इस पर उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल तो नहीं लेकिन जब भी मैं आस पास रहूंगा तो निश्चित रूप से मैं उन्हें अपने एलबम देखाना चाहूंगा।’’