खंडवा। भीषण गर्मी के बीच उन लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लंबे समय से जल संकट का सामना कर रहे खानशाहवली वार्ड के रहवासियों का सब्र गुरुवार को जवाब दे गया। पानी के लिए परेशान लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने नागचून रोड पर चक्का जाम कर दिया। महिला पुरुष और बच्चे सड़क पर बैठ गए। दो पहिया वाहन और आटो तक सड़क पर खड़े कर दिए। चक्का जाम में मौजूद लोग नगर निगम के विरुद्ध हाय हाय के नारे लगाते रहे। लोगों ने पानी नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जताई।
क्षेत्र के रहवासियों का कहना है कि रमजान के पवित्र माह में भी नगर निगम द्वारा पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। नर्मदा जल की लाइन से कनेक्शन हमने इसलिए लिए थे कि गर्मी में जल संकट का सामना नहीं करना पड़े, लेकिन नर्मदा जल की पाइप लाइन में पानी नहीं आ रहा है। क्षेत्र के शफीक खान में बताया कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जल संकट दूर नहीं किया जा रहा है। क्षेत्र के राजा खान ने कहा कि नगर निगम द्वारा टैंकरों से भी पर्याप्त जलापूर्ति नहीं की जा रही है। रमजान माह में पानी के लिए भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों द्वारा चक्का जाम करने की सूचना मिलने पर मौके पर रामेश्वर चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग सड़क से नहीं हटे। इसके बाद मौके पर नगर निगम के प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंतर सिंह तंवर और उपयंत्री संजय शुक्ला को बुलाया गया। उन्होंने कहा कि आप सड़क से हट जाइए हम आपके लिए पानी के टैंकर भेज देते हैं। हालांकि लोगों का कहना था कि जब हमने नर्मदा जल से नल कनेक्शन लिया है तो हम टैंकरों का पानी क्यों उपयोग में लें। क्षेत्रवासियों ने जल संकट के स्थाई समाधान की मांग की। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब लोग नहीं माने तो अधिकारी यहां से लौट गए।