खंडवा। भवानी माता रोड पर गौशाला के पास गुरुवार तड़के घर के बाहर खड़ी तीन बाइक धू-धू कर जलने से हड़कंप मच गया। बाइक को किसी ने जलाई है, या किसी अन्य कारण से यह जली है स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। चर्चा है कि अज्ञात बदमाश द्वारा शरारत की गई है, वहीं पुलिस का मानना है कि बाइक में शार्ट सर्किट होने से भी आग लग सकती है। तीनों बाइक एक दूसरे से चिपका कर खड़ी होने से सभी आग की चपेट में आ गई है।
खंडवा के गौशाला चौराहे के निकट रहने वाले सुरेश खींची के घर के बाहर खड़ी बाइक, मोपेड तथा स्कूटी रात 3:30 बजे के लगभग अचानक जलने लगी। स्वजनों की नींद खुलने पर तत्काल पानी डालकर इसे काबू किया गया। अन्यथा आग और भड़कने से आसपास के क्षेत्रों तक पहुंच सकती थी। समय रहते इसे नियंत्रित करने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर पदम नगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है, जांच की जा रही है। थाना प्रभारी राजू पाटिल ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से कारण का पता लगाया जाएगा। फरियादी द्वारा किसी पर संदेह या आशंका व्यक्त नहीं की गई है।