एचडीएफसी बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की जमा राशि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का एलान किया है। नई दरें बुधवार छह अप्रैल से लागू हो गई हैं। इनमें 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। बुधवार को बैंक ने एफडी पर मिलने वाली अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। दो करोड़ रुपये से कम की जमा राशि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का एलान किया गया है।
इस बीच आपको बता दें कि एचडीएफसी की ओर से कुछ चुनिंदा अवधि की एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। नए बदलाव के साथ एचडीएफसी बैंक ने एक साल की एफडी पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। इस पर अब तक पांच फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता था, जो कि 5.10 फीसदी कर दिया गया है। इसी तरह से एक साल एक दिन से दो साल की एफडी पर ब्याज दरों में भी इतनी ही बढ़ोतरी की गई है और ये भी पांच फीसदी से बढ़कर 5.10 फीसदी कर दी गई है।
एचडीएफसी बैंक ने एफडी ब्याज दरें बढ़ाईं
आपके विचार
पाठको की राय