जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल के बाद अब डीजल ने भी शतक जड़ दिया है। जयपुर में डीजल 82 पैसे बढ़कर 100.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है। जयपुर पूरे देश में किसी भी राज्य की पहली राजधानी है, जहां डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। हालांकि राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में डीजल पहले ही 100 रुपये पार कर चुका है। पेट्रोल-डीजल के लगातार दाम बढ़ने से लोग भी अब परेशान होने लगे हैं।
कुछ नहीं कर पाने के चलते अब लोगों में निराशा भी बढ़ने लगी है। पेट्रोलियम कंपनियां क्रूड ऑयल के दाम घटने के बाद भी घाटे का हवाला देकर लगातार दाम बढ़ा रही हैं। पेट्रोलियम कंपनियां पिछले 15 दिनों में 13 बार दाम बढ़ा चुकी हैं। दाम बढ़ाकर कंपनियों ने पेट्रोल को 10.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल को 9.24 रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है। जानकारों का कहना है कि यह वृद्धि अगले कुछ दिन और जारी रहेगी। कंपनियों का तर्क है कि चुनावी माहौल के दौरान कंपनियां दाम नहीं बढ़ा पाई थीं। ऐसे में उन्हें हजारों करोड़ रुपयों का घाटा हो गया था। इसकी भरपाई कंपनियां अब कर रही हैं। ऐसे में जनता को राहत केवल केन्द्र और राज्य सरकारें टैक्स घटाकर ही दे सकती हैं। पेट्रोल-डीजल के लगातार दाम बढ़ने से उपभोक्ता पूरी तरह से निराश हो चुके हैं। भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में तो देश में सबसे ज्यादा कीमतों पर पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। श्रीगंगानगर और इससे सटे हनुमानगढ़ जिले के लोग पेट्रो पदार्थों की खरीद के लिये पड़ोसी राज्य पंजाब की शरण ले रहे हैं। कुछ लोग हरियाणा राज्य से भी इनकी खरीद कर रहे हैं।
पेट्रोल के बाद डीजल का भी शतक, 15 दिन में 13 बार बढञीं कीमतें
आपके विचार
पाठको की राय