जोस बटलर ने बैंगलोर के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाए। उनकी इस पारी में कोई चौका नहीं था। आईपीएल में यह सबसे बड़ी पारी थी, जिसमें कोई चौका शामिल नहीं था। इससे पहले नीतीश राणा ने बिना कोई चौका लगाए 62 रन बनाए थे।
राजस्थान के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन शानदार लय में दिख रहे हैं। बटलर तीन पारियों में 100 से ज्यादा के औसत से 205 रन बना चुके हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में शतक लगाने वाले बटलर ने बैंगोलोर के खिलाफ भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 70 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। बटलर आईपीएल में बिना कोई चौका लगाए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड नीतीश राणा के नाम था, जिन्होंने बिना कोई चौका लगाए 62 रन की पारी खेली थी।
जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ 47 गेंद में 70 रन बनाए। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी और अंत तक नाबाद रहे। इस दौरान उनके बल्ले से छह छक्के निकले।