नरसिंहपुर। फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती के बाद जिले की एक युवती का दो वर्ष से दैहिक शोषण कर रहे हरियाणा के उपनिरीक्षक पर कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित को पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस की 4 सदस्यीय टीम हरियाणा प्रांत के थाना गन्नौर रवाना हो गई है। इस संबंध में पुलिस ने हरियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी जानकारी देकर सहयोग करने के लिए कहा है। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने आरोपित का नाम रविदास मेडल बताया है जिस नाम के जरिए उसकी पहचान हुई थी।पीडि़ता ने मंगलवार की रात शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि जिले की निवासी 28 वर्षीय युवती ने बताया है कि करीब दो वर्ष पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती रविदास से हुई थी जिसने खुद को हरियाणा के गन्नौर थाना क्षेत्र का बताया था। दोनों के बीच लगातार फेसबुक और वाट्सएप पर बातचीत होती रही है। इसी दौरान रविदास ने शादी का झांसा देकर उसका कई बार दैहिक शोषण किया। वह कई बार उससे मिलने के लिए नरसिंहपुर भी आता रहा। वहीं उसे भी उसने हरियाणा बुलाया था। थाना प्रभारी के अनुसार युवती ने बताया है कि दो वर्ष तक दैहिक शोषण करने के बाद रविदास ने उससे संपर्क समाप्त कर लिया और वह शादी करने से भी इंकार कर रहा है।
पुलिस को दिखाया पुलिसिया रौब तो लगाई फटकार:
थाना प्रभारी दाणी ने बताया कि आरोपित गन्नौर थाना में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत है। जिससे संपर्क करने पर उसने पुलिस पर ही रौब झाड़ना शुरू कर दिया। जब उसे फटकार लगाई तो उसके तेवर नरम पड़े। मामले में हरियाणा के वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। आरोपित को पकड़ने के लिए चार सदस्यीय टीम हरियाणा रवाना कर दी गई है। थाना के अधिकारियों से भी कहा गया है कि वह आरोपित को पकड़ने में नरसिंहपुर पुलिस को सहयोग करें। पीडि़ता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं, आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसके बयान दर्ज करते हुए मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी।