भोपाल। लगातार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आज एक आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। अब स्कूल सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक लग सकेंगे, वहीं आंगनबाड़ियों का समय सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक किया गया है। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से जिले में लागू कर दिया गया है। हालांकि परीक्षाओं के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय पर ही होंगी।
गौरतलब है कि इस समय प्रदेश सहित भोपाल में भी लगातार पारा बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के पहले ही सप्ताह में शहर का पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पारा और बढ़ने की संभावना जताई है। इसे देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने यह निर्णय लिया है।