सचिन कुंडलकर की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म 'कोबाल्ट ब्लू' आखिरकार पिछले हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। प्रतीक बब्बर और नीलय मेहंडाले अभिनीत इस फिल्म को बिना किसी प्रचार या मार्केटिंग के रिलीज किया गया। यह फिल्म सचिन कुंडलकर के साल 2006 में आए इसी नाम की मराठी नॉवल पर आधारित है। लेकिन इसकी रिलीज के बाद दर्शकों के लिए इसके निर्देशक का नाम जानना एक उत्सुक्ता बन गया और लोगों ने इसपर चर्चा करना शुरू कर दिया है।
नेटफ्लिक्स ने 'कोबाल्ट ब्लू' के निर्देशक सचिन कुंडलकर के खिलाफ की कार्रवाई
आपके विचार
पाठको की राय