रायसेन। मध्य प्रदेश के ख्यातिप्राप्त कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आह्वान किया कि रायसेन किला पर स्थित सोमेश्वर धाम शिव मंदिर को प्रतिदिन दर्शनार्थ खोला जाए। उन्होंने सीएम को मामा संबोधित करते हुए कहा कि वे आएं और यहां किला पर भगवान शंकर को कैद से मुक्त करा दें। बीते 479 वर्ष से अभी यह मंदिर सिर्फ शिवरात्रि पर्व पर भक्तों के लिए खोला जाता है, जिसे 365 दिन खोला जाना चाहिए। पंडित मिश्रा ने रायसेन के दशहरा मैदान में चल रहे शिवपुराण कथा के अवसर पर यह आग्रह किया। उन्होंने बताया कि मंदिर की स्थापना राजा तोरणमल द्वारा करवाई गई थी। उनकी पत्नी शिव उपासक थीं। पूर्व सीएम स्व. प्रकाशचंद सेठी ने शिवरात्रि पर खुलवाया था ताला: पुरातत्वविद व इतिहासकार राजीव लोचन चौबे के अनुसार वर्ष 1543 में मुगल शासक शेरशाह सूरी ने रायसेन के तत्कालीन राजा पूरणमल को युद्ध में हराकर किले पर कब्जा कर लिया था। तभी से मंदिर ताला डलवा दिया गया था। भोपाल रियासत के विलीनीकरण वर्ष 1949 तक रायसेन किला नवाब हमीदुल्ला के अधीन रहा। इसके बाद वर्ष 1974 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. प्रकाशचंद सेठी ने शिवरात्रि पर एक दिन के लिए मंदिर का ताला खोलने की शुरुआत करवाई थी। तब से वर्ष में एक दिन ही पर्व पर ताला खोला जाता है। वर्तमान में किला राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन है। मंदिर में प्रति दिन पुजारी पूजा करता है, लेकिन आम लोगों के लिए मंदिर बंद रहता है।
जागृत मंदिरों की सूची में नहीं है सोमेश्वर धाम
रायसेन में पुरातत्व विभाग के सहायक संरक्षक संदीप महतो का इस मामले में कहना है कि केंद्रीय संस्कृति विभाग की गाइडलाइन के अनुसार उक्त मंदिर जागृत देव स्थलों की सूची में नहीं आता है। जिन देवालयों में प्रतिदिन पूजाअर्चना होती है, उन्हें ही जागृत माना जाता है इसलिए शिवरात्रि को छोड़कर शेष दिनों में आम लोगों के लिए मंदिर बंद रहता है।