सीतापुर। राष्ट्रीय हिन्दू शेर सेना ने ज्ञापन देते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा का मंदिर होता हैं जहां पर सभी छात्र बिना किसी धार्मिक भेदभाव के शिक्षा ग्रहण करते हैं यदि विद्यालय में किसी एक धर्म विशेष का प्रचार वहा की यूनिफार्म पर किया जाता है तो वह एक तरफ से धर्म परिवर्तन करवाने की दिशा में उठया गया कदम प्रतीत होता हैं अतः आपसे निवेदन है। जिन विद्यालयों में धर्म विशेष के महापुरुषो का फोटो यूनिफॉर्म पर लगाना अनिवार्य किया गया हैं उसको समाप्त करवाने की क्रपा करे जनपद सीतापुर में सीक्रेट हार्ड इंटर कालेज , ग्रेस मार्डन स्कूल एवं बी सीएम कालेज आफ नर्सिंग ने बच्चों के यूनिफॉर्म पर ईसा मसीह का फोटो लगाया जाता हैं जो कि संवैधानिक तौर पर गलत है किसी एक धर्म विशेष का प्रचार बच्चों के बीच में करने से रोके । संगठन के सदस्यों व पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिन्दू , जिला महासचिव प्रदीप हिन्दू , सूरज मिश्रा मिडिया प्रभारी , भगवान सरन हिन्दू जिलाध्यक्ष अमन हिन्दू , पियुष योगी ,अतुल हिन्दू अन्य सभी पदाधिकारी मौजूद रहे ।
समस्याओं को लेकर हिन्दू शेर सेना ने दिया ज्ञापन
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय