जयपुर । राजस्थान कांग्रेस ने सोमवार को करौली की घटना को लेकर तीन सदस्यीय तथ्य जांच समिति का गठन किया। कमेटी में विधायक जितेंद्र सिंह व रफीक खान व करौली जिला प्रभारी ललित यादव शामिल हैं। पैनल करौली का दौरा करेगा और अपनी रिपोर्ट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेगा।
राजस्थान पुलिस ने शनिवार को करौली में एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव की घटना के बाद 46 लोगों को गिरफ्तार किया और सात अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्ना कुमार खमेसरा ने कहा, “शनिवार को फुटा कोट क्षेत्र मुख्य बाजार करौली में जुलूस के दौरान पथराव के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 46 लोगों को गिरफ्तार किया और सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।