उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय में सोमवार तड़के दरगाह हातिमशाह में आग लगाए जाने की घटना के बाद मंगलवार तड़के भी दूसरी दरगाह में आग लगाने का प्रयास किया गया। परंतु इस बार ग्रामीणों ने आरोपित को दबोच लिया। आरोपित गांव का ही रहने वाला है तथा मनोरोगी बताया जा रहा है। पुलिस व खुफिया विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही हैं।
सोमवार तड़के देहात थाना क्षेत्र के गांव कांकर सराय में स्थित हजरत हातिमशाह की दरगाह में आग लगा दी गई थी। जिसमें कई धार्मिक ग्रंथ व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश जरुर था, लेकिन उन्होंने आपसी सूझबूछ से मामला संभाले रखा था। एएसपी चंद्रप्रकाश शुक्ला, सीओ व सर्किल का फोर्स गांव में पहुंच गया था। फिलहाल मामला शांत था तथा दरगाह के सज्जादानशीन नाजिम अली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी।