संगीत की दुनिया के सबसे पॉपुलर अवॉर्ड 'ग्रैमी अवॉर्ड्स' का लास वेगास में सोमवार को शानदान समापन हुआ। इस अवॉर्ड शो में भारत मूल की गायिका फाल्गुनी शाह को बेस्ट चिल्ड्रन म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अवॉर्ड शो के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्पेशल पोस्ट कर गायिका को बधाई दी है। पीएम के ट्वीट के बाद से ही हर कोई फाल्गुनी शाह के बारे में जानने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में आज हम आपको न्यूयॉर्क आधारित गायिका के बारे में कुछ दिलचस्प बाते बताने जा रहे हैं।