सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' किसी न किसी वजह से लगातार डिले होती रही है और अब क्योंकि ये प्रोजेक्ट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ से छूटकर सलमान खान फिल्म्स के हाथ में आ गया है तो चीजें लगातार बेहतर होती जा रही हैं। फिल्म सिटी में बनाया गया सेट वहां से हटा दिया गया है और सलमान खान के फार्महाउस के पास पनवेल में कहीं लगा सकते हैं।
फरहाद सामजी के फिल्म को निर्देशित करने से लेकर बॉक्स ऑफिस डिसअपॉइंटमेंट्स तक इस प्रोजेक्ट से जुड़े कई इश्यू सामने आ चुके हैं। यहां तक कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर भी कई बातें हो चुकी हैं। फिल्म से जुड़ी तमाम चीजों को लेकर साजिद और सलमान खान आपस में सहमत नहीं हो पा रहे थे, यही वजह थी कि बाद में सलमान ने प्रोजेक्ट टेकओवर कर लिया।