सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से करीब 14 घंटे पहले इमरान खान की पार्टी ने राजधानी इस्लामाबाद में एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। इमरान खान पहले खुद इसमें हिस्सा लेने वाले थे लेकिन वो ऐन वक्त पर नहीं पहुंचे। इस्लामाबाद के डी चौक पर इमरान खान के समर्थकों ने कल रात एक बड़ा जलसा किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले की रात को हुआ जलसा एक तरह से इमरान खान की पार्टी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन ही था। पहले इमरान खान ने इस्लामाबाद के इस प्रदर्शन में शामिल होने की बात कही थी लेकिन वो देर रात तक नहीं पहुंचे। हालांकि उनके समर्थकों ने पूरा जोर लगाया।
पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करवाने और संसद भंग किए जाने के बाद इमरान खान अब पूरी तरह से चुनावी मूड में आ गए हैं। हालांकि पाकिस्तान की सियासी पिक्चर अभी बाकी है क्योंकि आज सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ा फैसला आ सकता है। इमरान खान की पार्टी आक्रामक अंदाज में है तो विपक्ष भी लगातार मोर्चे पर डटा हुआ है। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टीयों का भी शक्ति प्रदर्शन जारी है। आज पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई से पता चल जाएगा। पाकिस्तान में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को इमरान खान ने विदेशी साजिश करार दिया था। इमरान ने सीधे तौर पर अमेरिका पर इसमें शामिल होने के आरोप लगाए थे।