बिलासपुर । प्रतिवर्ष सिंधी समाज एवम पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत द्वारा युवा विंग,महिला विंग एवम सभी सिंधी वार्ड पंचायतो के सहयोग से विशाल रैली एवम शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।
पिछले 2 वर्षो से कोरोना महामारी के कारण इस रैली एवम शोभायात्रा का आयोजन नहीं हो पा रहा था। पूरा बिलासपुर सिंधी समाज प्रतीक्षा में था एवम आस लगाए बैठा था की इस वर्ष झूलेलाल जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया जाये एवम भव्य शोभायात्रा निकाली जाए। कई महीनो की कड़ी मेहनत एवम तैयारियों के पश्चात 2 अप्रैल सिंधी नव वर्ष के दिन इष्टदेव झूलेलाल जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। यह शोभायात्रा हेमूनगर से सुबह 11 बजे प्रारम्भ होकर धानमंडी रोड,तोरवा,जगमाल चौक,गाँधी चौक,गोल बाजार ,सदर बाजार,प्रताप चौक,सरकंडा,नेहरू चौक,मंदिर चौक से होते हुए सिंधी कॉलोनी पंचायत भवन में 10 बजे इसका समापन हुआ।
भव्य शोभायात्रा में साई झूलेलाल जी की 12 फ़ीट ऊंची मूर्ति विशेष आकर्षण का केंद्र रही, झूलेलाल साईं के इस रथ को सभी भक्तो ने अपने हांथो से पूरे 14 किलोमीटर खींचा। श्री राम मंदिर अयोध्या का प्रारूप भी झांकी में था जो सभी लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा था। शोभायात्रा विभिन्न भव्य चलित झांकियो से सुसज्जित रही ,जिसमे कई झांकिया सामाजिक सन्देश देते हुए चली। इसमें नेकी का रथ बनाया गया जिसमे सिंधी समाज के सभी परिवारों ने अपनी भागीदारी दी एवम कपडे और बच्चों के खिलोने उस नेकी के रथ में दान किये ताकि वो किसी जरूरतमंद के काम आ सके।
झांकी में अन्न बचाओ सन्देश देती एक झांकी थी जिसमे सन्देश था की उतना ही लो थाली में की व्यर्थ ना जाये नाली में। स्वंत्रतता संग्राम सेनानी शहीद हेमू कालानी जी की शहादत को नमन करते हुए एक झांकी निकाली गयी,सिंधी वाद्य यंत्रों की एक झांकी सजाई गयी जिसमे विश्व रिकॉर्ड होल्डर राम परसरमानी जी सिंधी वाद्य यन्त्र सारंगी को बजाते चले एवम अन्य सिंधी वाद्य यन्त्र भी झांकी में सुसज्जित थे।
सिंधी संत कँवर राम जी की एक झांकी थी जिसमे भजन कीर्तन करते हुए मंडली सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए चल रही थी। शोभायात्रा में छेज (सिंधी डांडिया) प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था ,चलती हुयी रैली में महिलाओ,बच्चों एवम पुरुषो के बने ग्रुप छेज करते हुए बड़ी संख्या में रैली के साथ चल रहे थे। शोभा यात्रा को और भी ज्यादा शोभनिय बना रहे थे।
शहर की हर गली हर चौराहे पर सिंधी समाज के सभी लोग शोभायात्रा के स्वागत के लिए विभिन्न आयोजन कर पूरी तरह तैयार थे। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष पी एन बजाज, महिला विंग से संयोजक विनीता भावनानी अध्यक्ष राजकुमारी मेहनी, युवा विंग अध्यक्ष अभिषेक विधानी ने जानकारी दी, जगह जगह भण्डारो का आयोजन किया गया था, हर समाज का व्यक्ति प्रसाद एवम पेय पदार्थो को ग्रहण कर रहा था। रैली में सिंधी समाज के चकरभाटा के संत श्री लाल साई जी, संत श्री कृष्णा दास जी शोभायात्रा में जुड़े एवम अपना आशीर्वाद सभी को दिया।
इस रैली एवम शोभायात्रा के आयोजन में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत ,युवा विंग से ,महिला विंग एवम सभी सिंधी वार्ड पंचायतों की भूमिका अहम् रही। सिंधी सेंट्रल युवा विंग से अध्यक्ष अभिषेक विधानी, कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश आहूजा, सचिव नीरज जग्यासी, कोषाध्यक्ष विक्की कोटवानी एवं अन्य सभी पदाधिकारियों एवं सदस्य उपस्थित रहे.
सिंधी नववर्ष चेट्रीचंड्र में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग ने निकाली विशाल भव्य शोभायात्रा
आपके विचार
पाठको की राय