रांची। एयरपोर्ट पर उस समय लोग हैरत में पड़ गए जब एक ही नंबर के 2 कार पार्किंग में खड़े मिले। इसकी सूचना एयरपोर्ट थाने को दी गई। थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों कारों को जप्त कर थाने ले आई। जांच के दौरान एक कार का मालिक तो सामने आ गया, लेकिन दूसरी कार का मालिक अबतक गायब है। रविवार की शाम एयरपोर्ट पुलिस को किसी व्यक्ति के द्वारा या सूचना दी गई कि एयरपोर्ट की पार्किंग में 2 कार पार्क किए गए हैं, जिनके नंबर एक ही है।
सत्यापन के लिए मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई ,वाकई दोनों कार के एक ही नंबर थे। तफ्तीश के दौरान एक कार के मालिक ललित कुमार यादव मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि JH 01DD 0452 नंबर की गाड़ी उनकी है गाड़ी के सभी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस भी उन्होंने पुलिस के सामने पेश किया। जांच के क्रम में संतुष्ट होने के बाद ललित कुमार यादव को उनकी गाड़ी पुलिस के द्वारा उन्हें सौंप दी गई।
वहीं JH 01DD 0452 नंबर की एक और कार को लेकर पुलिस के द्वारा कई दफे एयरपोर्ट के आसपास के नाम सीमेंट करवाया गया लेकिन कार को अपना बताने वाला कोई भी सामने नहीं आया। एयरपोर्ट पुलिस ने पूरे मामले में डीटीओ ऑफिस से मदद मांगी है। हालांकि रविवार होने की वजह से पुलिस को जानकारी हासिल नहीं हो पाई। पुलिस को यह शाखा है कि यह किसी वाहन चोर गिरोह का काम है।