मध्य प्रदेश ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी संघ की प्रांतीय बैठक का आयोजन जिला खरगोन विकासखंड बड़वाह गोमुख धाम टोकसर में आयोजित की गई जिसमें संघ की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश पटेल द्वारा संघ को किस प्रकार मजबूत बनाया जाए एवं आगामी समय मैं भोपाल में किए जाने वाले अधिवेशन की रूपरेखा तैयार के एवं संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें खरगोन एवं खंडवा जिले के ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारियों द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम आयोजन किया गया और एक सफल आयोजन किया गया,एवं सभी प्रांतीय वक्ताओं द्वारा संघ को मजबूत करने हेतु अपने वक्तव्य दिए गए।
प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुर सिरोठिया एवं जेएस देवगिरी प्रदेश सचिव सुबोध ठाकरे संगठन मंत्री गंभीर जाट संचनालय भोपाल से आए हुए भास्कर जी, भाकोरिया जी,
प्रांतीय संयुक्त सचिव कमलेश गुर्जर एवं प्रांतीय प्रचार मंत्री संदीप बिरला प्रांतीय संगठन मंत्री परमानंद सेन, प्रभाकर राव ,सौरभ व्यास,
इंदौर संभाग के संभागीय अध्यक्ष राजेश पाटीदार,प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनोज साहू ,योगेश तिवारी ,प्रकाश चौहान एवं कमलेश इटावादीया उपस्थित रहे